नई दिल्ली, फरवरी 18 -- मुंबई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 86.96 (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू मुद्रा में गिरावट विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी के कारण आई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर/रुपये जोड़ी के लिए नकारात्मक धारणा है क्योंकि विदेशी निवेशक घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं और आरबीआई का समर्थन धीरे-धीरे कम हो रहा है। कारोबारियों ने कहा कि व्यापार घाटे के निराशाजनक आंकड़ों ने भी रुपये पर दबाव डाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...