नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- मुंबई। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और अमेरिका की तरफ से नया शुल्क लगाने की अटकलों के बीच रुपया शुक्रवार को 15 पैसे टूटकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 88.27 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की गिरती कीमतें स्थानीय मुद्रा में गिरावट को रोकने में विफल रहीं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया इससे पहले दो सितंबर को सर्वकालिक निचले स्तर 88.15 पर पहुंचा था। जानकारों ने कहा, भारतीय आईटी क्षेत्र पर अमेरिकी शुल्क लगाने की अटकलों से रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, जिससे शेयर बाजार में गिरावट आई और डॉलर/रुपये की विनिमय दर में तेजी आई। हालांकि समाचार एजेंसियों द्वारा इस अफवाह का खंडन किए जाने के बाद रुपये ने थोड़ी वापसी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...