बेगुसराय, जुलाई 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड के रूपनगर गांव में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान व उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने रंगमंच का शिलान्यास किया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि रंगमंच का निर्माण हो जाने से सांस्कृतिक गतिविधि के आयोजन में सुविधा होगी। उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने रंगमंच निर्माण के लिए आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि अपने ऐच्छिक कोष से रंगमंच बनवाएंगे। उस कार्य की नींव रखा गई। कहा कि रंगमंच से गांव का संस्कार बढ़ता है। 12 लाख 27 हजार की राशि से निर्माण होने वाली रंगमंच रुपनगर में कविवर रामावतार यादव शक्र की स्मारक के समीप पुराने दुर्गा मंदिर को हटा गुणवत्तापूर्ण रंगमंच का निर्माण करने की बातें कही गई। इस दौरान स्थानीय जिला परिषद सद...