सासाराम, जनवरी 31 -- डेहरी। ट्रेन में छूटे हुए यात्री के रुपए व बैग को आरपीएफ ने बरामद कर यात्री के हवाले किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय से मिले संदेश पर सहायक उप निरीक्षक चिंतामणि ने गाड़ी संख्या 12802 की कोच संख्या एस-6 से एक ब्लू कलर की ताला लगी बैग उतार कर डेहरी कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। शिकायतकर्ता कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के बगदर निवासी राजदीप राय की पहचान कर सुपुर्द किया गया। राजदीप ने बताया कि बैग में 20 हजार रुपये व अन्य सामान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...