शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती रेती में लेने देन के विवाद को लेकर एक युवक को 6-7 लोगों ने जमकर पीट दिया। आरोप है कि, असलाह भी लहलहाए। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र मोहल्ला नई बस्ती रेती निवासी अंकित पांडेय के कुछ रुपये मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक ने उधार ले रखे हैं। अंकित ने जब तगादा किया तो आरोपी ने घर के बाहर बुला लिया। जैसे ही अंकित वहां पहुंचा। छह सात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। लातों घूसों से जमकर पिटाई लगा दी। हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचे भी लहलहाए। अंकित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। चौकी प्रभारी फत्तेपुर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर जाकर पूछताछ की ...