बेगुसराय, सितम्बर 30 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण बाजार छौड़ाही में सोमवार की देर शाम चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों का कुछ दुकानदारों से विवाद हो गया। विवाद के क्रम में हुई हाथापाई के बाद फिर आक्रोशित किन्नर बाजार के मुख्य पथ के समक्ष अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। नवरात्र के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से स्थानीय दुकानदारों और लोगों की भीड़ जमा हो गई। किन्नरों का आरोप था कि एक-दो दुकानदार पैसों की मांग पर भड़क गये व लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान पिटाई के विरोध में किन्नर प्रदर्शन करने लगे। पिटाई से चोटिल किन्नर इंसाफ की मांग को लेकर लोगों की भीड़ के बीच डटे रहे। स्थानीय दुकानदारों ने किन्नरों द्वारा 100 रुपए मांगने पर विवाद होने की बात बताई है। बहरहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्नरों क...