दरभंगा, जनवरी 13 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में गंभीर रूप से जख्मी समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल निवासी युवक की इलाज के दौरान सोमवार की अलसुबह मौत हो गई। मृतक कृष्ण कुमार यादव के पुत्र सिद्धार्थ कुमार यादव (21) के रूप में की गई है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी और उसके गुर्गों पर पैसे के विवाद में उनके पुत्र को घर से अगवा कर मारपीट कर अधमरा कर देने का आरोप लगाया है। आखिरकार डीएमसीएच में उसने दम तोड़ दिया। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मृतक सिद्धार्थ के पिता कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जहांगीरपुर निवासी नंदन का आरोप था कि उनके बेटे ने उससे 7200 रुपए लिए थे। बार- बार मांगने पर भी वह राशि लौटा नहीं रहा है। मृतक के ...