गिरडीह, मार्च 5 -- डुमरी। रांगामाटी के समीप बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से पैसे छिनतई कर भाग रहे उचक्के को ग्रामीणों ने पकड़ का निमियाघाट पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों द्वारा पैसे के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि रांगामाटी के समीप स्थित अंडर पास पुल के पास इंडियन बैक के शाखा से रांगामाटी निवासी सेवानिवृत रेलवेकर्मी लालमणि साव अपना पेंशन का पैसा निकाल कर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में दो व्यक्ति टेंपू से उसके पास पहुंचे और उससे बैंक से निकाले पैसे छीन कर भागने लगे। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हुई और भाग रहे आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से छीना हुआ 20 हजार रुपए बरामद करते हुए उसे थाने ले गई। पकड़े गए आ...