बांका, जुलाई 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में सोमवार को रूपए के लेन-देन में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया। घायल युवक मो युसूफ ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसने गांव के ही मो सब्बीर उर्फ सनजुम से पांच हजार रुपए उधार लिए थे। सोमवार को मो उनके पुत्र मो जियाबुल घर पर आए तथा रूपए की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि दो दिनों वह रूपए वापस कर देंगे, इस बात वह आक्रोशित हो गए तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे जिसमें वह जख्मी हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...