बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। विकास कार्य में पिछड़ने पर दो सहायक विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई सीडीओ बस्ती सार्थक अग्रवाल ने की। उन्होंने एडीओ पंचायत को बैडइंट्री दी है। एडीओ पंचायत बहादुरपुर अवधेश कुमार व रुधौली रमेश चंद्र यादव को दिए बैड इंट्री में सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने कहा कि सितम्बर 2025 को उन्होंने पंचायतीराज व्यवस्था के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पिछले तीन माह में सीएम डैशबोर्ड पर विकास खंड बहादुरपुर और रुधौली की प्रगति काफी खराब पाई गई। विकास कार्य की प्रगति खराब पाए जाने पर दोनों एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनसे एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया था। यह स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि पर्यवेक्षणीय दायित्व का निर्वहन उ...