बगहा, जून 9 -- श्रीनगर,एक संवाददाता। बैरिया प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया में रविवार की दोपहर में श्री रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 2501 कुंवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश लेकर लौकरिया के विभिन्न गांवों से होते हुए गंडक के घाट पर पहुंच कर वैदिक मंत्रोचारण के बाद जल भरी। उस दौरान पूरा पंचायत भक्तिमय हो गया। हालांकि इस चिलचिलाती धूप में भी आस्था भारी पड़ा। जिस रास्ते से कलश यात्रा निकाल रहा था। उस रास्ते पर पानी पटाकर ठंडा किया जा रहा था।जगह झ्रजगह श्रद्धालुओं के द्वारा शीतल पेयजल और शरबत की व्यस्था की गई थी।वही जिस रास्ते से कलश यात्रा गुजर रहा था उस रास्ते के दोनो तरफ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो जा रही थी।आचार्य अरविंद मिश्र ने कहा की इस ग्यारह दिवसीय यज्ञ में विशेष रूप ...