दरभंगा, मई 5 -- घनश्यामपुर। जयदेवपट्टी पंचायत के पड़री गांव में चल रहे श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए परिक्रमा की। यज्ञ स्थल पर विशेष प्रकार की मूर्ति बनाई गई है। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ समिति ने विशाल भंडारे का आयोजन किया है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि यज्ञ स्थल में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आठ मई को हवन-पूजन व भंडारे के साथ संपन्न होगा। सदस्य राजन सिंह, चंदन सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, आलोक सिंह और सोनू सिंह सहित गांव के दर्जनों लोग जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...