औरंगाबाद, फरवरी 22 -- नवीनगर प्रखंड के ठेंगों गांव में आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सोन नदी में पहुंचे, जहां पंडित अर्जुनानंद भारती के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर जल भरी की गई। कलश जल यात्रा सोन नदी से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्त पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे थे। भगवान भोलेनाथ की जयकारा से पूरा ठेंगों गांव गूंज रहा था। रूद्र महायज्ञ के आयोजक मंडली के सदस्य अंकेश पाठक ने बताया कि ठेंगो गांव में स्थित पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद इस महायज्ञ का आयोजन किया गया...