गिरडीह, फरवरी 19 -- रेम्बा। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। मंगलवार सुबह युवाओं ने यज्ञ स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। झाड़ू, कुदाल एवं फावड़े लेकर दर्जनों युवा सड़क पर उतरे। यज्ञ मंडप के मुख्य द्वार से लेकर यज्ञ मंडप, प्रवचन स्थल, मंदिर परिसर की साफ सफाई को लेकर युवाओं ने घंटों पसीने बहाए। यज्ञ कमेटी के संतशरण, अजीत दुबे, प्रह्लाद राम, सरपंच, लालजीत साव, गुलाब मंडल, प्रभात गुप्ता, विजय राम, बजरंग राणा भी स्वच्छता अभियान के समय युवाओं के हौसले बढ़ा रहे थे। स्वच्छता अभियान में दिवाकर गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, आनंद गुप्ता, सुबोध गुप्ता, बलबीर गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, आदित्य गुप्ता, गौतम, राकेश गुप्ता सहित कई लोग थे। इस बाबत यज्ञ समिति के द्वारा लोगों से अपील किया गया कि पूरे ...