लोहरदगा, मई 10 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कैरो उतका में 16 मई से प्रारंभ होने वाले रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण हो चुका है। इसकी साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कारीगरों द्वारा इस यज्ञ मंडप का निर्माण किया गया है। इसकी लागत दो लाख रुपये बताई जा रही है। यज्ञ का शुभारंभ 16 मई को कलश यात्रा से होगा और समापन 25 मई को पूर्णाहूति और भंडारे से होगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा इस अनुष्ठान में कई साधू-संत, महात्मा का आगमन, प्रवचन, रासलीला का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...