रामपुर, नवम्बर 21 -- राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने गुरुवार को चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। साथ ही सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान को सम्मानित किया गया। क्षेत्र में नैनीताल हाईवे स्थित रुद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल में गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के पेराई सत्र का पारम्परिक तरीके से शुभारम्भ किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी तथा ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने हवन-पूजन में हिस्सा लिया और आहुतियां दीं। इसके अलावा उन्होंने फीता काटकर तथा बटन दबाकर चेन में गन्ना डालने के बाद पेराई सत्र को चालू करवाया। साथ ही डीएम ने मिल गेटों पर डनलप से पहले गन्ना लेकर आए किसान शाकिर अली को सम्मानित भी किया। वहीं, डीएम ने मिल के प्रधान प्रबंधक आरके जैन से वार्ताकर मिल चलाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कि...