रुद्रप्रयाग, सितम्बर 27 -- श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट के सहयोग से मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे पर 9वीं रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी हो गया। 22 अक्तूबर से शुरू होने वाली रामलीला के लिए जल्द ही रिहल्सल शुरू होगी। रामलीला कमेटी के सदस्य रूपेश सेमवाल ने बताया कि जल्द ही रामलीला को लेकर कलाकारों की रिहल्सल शुरू कराई जाएगी ताकि लीला में पात्र बेहतर अभिनय कर सके। वहीं दूसरी ओर रानीगढ़ पट्टी के तोरियाल गांव में रामलीला का शुभारंभ हो गया है। स्थानीय निवासी विक्रांत चौधरी ने बताया कि रामलीला का 2 अक्तूबर को राजतिलक के साथ समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...