रुद्रप्रयाग, फरवरी 22 -- मुख्यालय में संगम न्यूरो केयर सेंटर का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने इस सेंटर का शुभारंभ किया। हालांकि यह निजी सेवा के रूप में संचालित है, किंतु नसों से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इससे बड़ी राहत मिली है। मुख्यालय स्थित बेलनी पुल के समीप संगम न्यूरो केयर सेंटर में हर शनिवार को एमवीवीएस, एमडी, न्यूरो फिजिसाइकेटिक्स डॉ अरविन्द्र सिंह औलख कैंप लगाकर सेवाएं देंगे। पहले ही दिन यहां 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा ली। बता दें कि जनपद ही नहीं पूरे गढ़वाल क्षेत्र में न्यूरो की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे मरीजों को देहरादून, दिल्ली और अन्य शहरों की ओर भागना पड़ता है। ऐसे में भले ही निजी तौर पर सेवा मिली हो किंतु लोग इसे राहत समझ रहे हैं। संगम न्यूरो केयर...