रुद्रप्रयाग, सितम्बर 8 -- प्रदेश सरकार ने जनपद में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती की है जिससे आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। चिकित्सकों के संबंधित अस्पतालों में पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अपने क्षेत्र में ही सुविधाएं मिल जाएंगी। जबकि जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सुविधा में सुधार होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में कुल 20 नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है। जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ एवं मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि डॉ. सोनू कुमार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, डॉ. कपिल कुमार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, डॉ. अर्पर्णा आर्य जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, डॉ. मयंक मलिक जिला चिकित्सालय रुद...