हल्द्वानी, जनवरी 31 -- रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चम्पावत में बनेंगे रेस्क्यू सेंटर मोहन भट्ट हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे मानव-वन्यजीव संघर्ष, खासकर गुलदारों (तेंदुओं) के हमलों से निपटने के लिए वन विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य में नए रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये रेस्क्यू सेंटर रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों में बनाए जाएंगे। राज्य में बाघ, गुलदार और भालू इंसानों पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। हमलावर वन्यजीवों को वन विभाग पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर में रखता है। लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच वन विभाग ने इतने वन्यजीव पकड़ लिए हैं कि उन्हें रखने के लिए रेस्क्यू सेंटरों में अब जगह ही नहीं बची है। इसकी वजह से अब वन विभाग वन्यजीवों को रेस्क्यू करने से बचने भी लगा है। वर्तमान में राज्य में चार प्रमुख...