रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर। बाजार आए एक व्यक्ति की कार अज्ञात चोर उठा ले गए। परम कीर्ति निवासी ग्राम लखनपुर, तहसील बहेड़ी जिला बरेली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 जून को उन्होंने अपनी निजी कार को सिविल लाइंस स्थित मिस परफेक्ट डीजल के पास केनरा बैंक के निकट खड़ा किया था। बाजार का काम निपटाकर लौटने पर कार वहां नहीं थी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...