रुद्रपुर, मई 23 -- रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के बेरोजगार युवाओं के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और कुल 53 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, बी-कॉम तथा संबंधित क्षेत्र में अनुभव निर्धारित किया गया है। कुछ पदों पर न्यूनतम 4 से 5 वर्षों का अनुभव भी अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 55 वर्ष के बीच रखी गई है। यह रोजगार मेला केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। इच्छुक अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण करान...