रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 4.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की शाम चेकिंग के दौरान ब्लॉक रोड स्थित टंचिंग ग्राउंड मोड़ पर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 4.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने अपना नाम पिंटू सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी ग्राम सुनखरीकला, थाना नानकमत्ता हाल निवासी रमेशपुर रोड लालपुर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...