रुद्रपुर, जून 29 -- रुद्रपुर। गायत्री चेतना केंद्र नंद विहार कॉलोनी गंगापुर रोड में एक्यूप्रेशर चिकित्सा और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 10 जुलाई तक चलेगा। शिविर में डायबिटीज, बीपी, गठिया, मोटापा, मिर्गी, लकवा, हृदय, किडनी, लीवर व महिलाओं से संबंधित रोगों का एक्यूप्रेशर पद्धति से निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। प्रशिक्षण सुबह 9 से 10 एवं शाम 4 से 5 बजे तक रखा गया है, जबकि उपचार सुबह 10:30 से दोपहर 12 और शाम 5:30 से 7 बजे तक होगा। शिविर का संचालन डॉ. एपी चंद्रवंशी के निर्देशन में हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...