रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विकासखंड रुद्रपुर में गुरुवार को रीना गौतम ब्लॉक प्रमुख बनीं। रीना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा को हराया है। रीना को 25 और ममता को 15 मत मिले। रीना, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गौतम की पत्नी हैं। ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर संजय सिंह और भारती देवी ने बाजी मारी है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को झटका देते हुए पार्टी की बागी उम्मीदवार रीना गौतम ने जीत दर्ज कर ली। भाजपा समर्थित प्रत्याशी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा को हराकर रीना अब रुद्रपुर ब्लॉक की कमान संभालेंगी। टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता जितेंद्र गौतम ने अपनी पत्नी रीना गौतम का ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल कराया था। रीना गौतम निर्वाचन क्षेत्र दरऊ प्रथम से क्षे...