रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम गश्त के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ किया है। उपनिरीक्षक जीवन सिंह अधिकारी, अपर उपनिरीक्षक अमित कुमार व कांस्टेबल दिनेश सिंह की टीम चौकी आदर्श कालोनी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान काशीपुर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लाइन से रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय मॉडल कॉलोनी तिराहे पर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे रोकर पूछताछ की। तलाशी में युवक की दाहिनी जेब से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम राजेश विश्वास निवासी मुड़िया कॉलोनी दिनेशपुर बताया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशे का आदि है और तमंचा शौक और लोगों को डराकर पैसे ऐंठने के लिए रखता है।

हिंदी हिन्दुस्...