मधुबनी, जनवरी 9 -- अंधराठाढ़ी। नकली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष मंजूला मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरड़ी रही टोल के समीप छापेमारी कर दो बड़े शराब को गिरफ्तार करते हुए एक बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया है।पुलिस ने मौके से 13 कार्टन नकली शराब बरामद की है, जिसमें कुल 624 बोतल (100 एमएल प्रति बोतल) शामिल हैं। इसके अलावा 454 खाली शराब की बोतलें और 102 पानी की बोतलें भी जब्त किया गया हैं जिनका इस्तेमाल शराब की पैकिंग और मिलावट में किया जाना था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हररी रही टोल निवासी राहुल भारती, पिता लक्ष्मी नारायण यादव और कैलाश कुमार, पिता रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष मंजूला मिश्रा ने बताया कि...