रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सीके बॉक्सिंग एकेडमी रुद्रपुर के होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए हैं। विशेष रूप से खिलाड़ी डिंपल ने 21 से 27 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। डिम्पल की इस सफलता पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की समेत अनेक व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीके बॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण एकेडमी के संस्थापक सीके जोशी एवं एनआईएस कोच दुष्यन्त जोशी द्वारा प्रदान किया जाता है। एकेडमी की अध्यक्ष तनूजा जोशी, कोषाध्यक्ष दीक्षा जोशी,...