रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 14 -- नगर पालिका रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में आगमी सात जनवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार महोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप से संचालित करने के लिए पालिका पूरा प्रयास करने में जुटी है। मेले में जहां स्थानीय कलाकरों के साथ लोक गायक अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं मेले में झूले, चरखी एवं विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगाई जाएंगी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग रुद्रनाथ महोत्सव की तैयारियों में जुट गई है। इस बार रुद्रनाथ महोत्सव शुद्ध उत्तराखंडी संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक भावना का 7 दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चें के सांस्कृतिक प्रदर्शन और लोक कलाएं, प्रसिद्ध गायकों और बैंडों द्वारा संगीतमय सं...