रुडकी, अप्रैल 21 -- गर्मी इस वक्त चरम पर है। रुड़की में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 तक दर्ज किया गया। सोमवार को गर्मी ने सभी को परेशान किया। दोपहर के समय बाजार में भी और दिनों के तुलना में ग्राहक कम नजर आए। गर्मी की वजह से अब लोग बिना एसी, कूलर एवं पंखा के नहीं रह पा रहे हैं। कृषि मौसम वेधशाला आईआईटी रुड़की से मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार को रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...