रुडकी, फरवरी 18 -- इस सीजन का सबसे गर्म दिन मंगलवार दर्ज किया गया है। कृषि मौसम वेधशाला आईआईटी रुड़की के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा। ऐसे में, गेहूं की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसी तरह तापमान बढ़ता रहा तो गेहूं की पैदावार कम हो जाएगी और किसानों को काफी नुकसान होगा। अभी तक रुड़की में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री तक रहा है। लेकिन मंगलवार को तापमान 27 डिग्री पहुंच गया। दोपहर के समय लोगों ने गर्मी महसूस की। इधर, गर्मी की तैयारी को लेकर बाजार में भी रौनक बढ़ने लगी है। लोगों ने कूलर, एसी, पंखा, इन्वर्टर, फ्रीज आदि की खरीदारी शुरू कर दी है। गर्मी के कपड़ों का बाजार भी सज चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...