बुलंदशहर, जुलाई 11 -- दो दिन पहले गंगाजल लेने के हरिद्वार जा रहे बाइक सवार कांवड़िये की रुड़की में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि मृतक के जीजा की हालत नाजुक बताई गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया कि कस्बे के मोहल्ला पड़ियावाला निवासी कपिल पुत्र सूरज (35 वर्ष) मुरादनगर निवासी अपने जीजा राजेंद्र पुत्र रामगोपाल (33 वर्ष) के साथ बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिये जा रहे थे। जैसे ही रुड़की क्षेत्र में पहुंचे तो किसी भारी वाहन को ओवरटेक करते समय दुर्घटना हो गई, जिसमें कपिल और राजेंद्र घायल हो गया। राहगीरों ने घायलों को एक एम्बुलेंस से रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एम्बुलेंस से घर भेज दिया। एम्बुलेंस चालक ने बताया कि रास्ते ...