रुडकी, नवम्बर 11 -- नगर निगम के वार्ड नंबर 28 में पेड़ लगाओ अभियान की शुरुआत मंगलवार को पौधरोपण के साथ की गई। स्थानीय लोगों ने पौध लगाने के साथ ही उसका संरक्षण की भी शपथ ली। रुड़की राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर आयोजित कार्यक्रम में पार्षद ताहिर अहमद ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में उनके द्वारा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें 160 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था। उस कार्य को मंगलवार से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...