हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार। रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 22 और 23 में पानी निकासी व सड़क का निर्माण कराया जाएगा। खानपुर में गाढ़ की सोलानी नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। गिद्धावाली में गंगा नदी के घाट पर पुल निर्माण किया जाएगा। नागल कॉलोनी में गागड़वाला से भगवानपुर तक मोटर रोड़, मेहवड़ नागड़ के शमशान घाट की बाउंड्री, मोहम्मदपुर पांडा के अंतर्गत बाउंड्री वॉल का कार्य किया जाएगा। कहा कि हरिद्वार के कई जनप्रतिनिधियों ने भी अनेकों कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं। उन सभी कार्यों को अल्पकालिक, मध्यकालिक और और दीर्घकालिक योजनाएं बनाकर पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...