रुडकी, सितम्बर 23 -- मंगलवार को गोपनीय सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर खंजरपुर गांव में संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को एक घर से करीब दो कुंतल नकली पनीर जब्त किया। बताया कि नकली पनीर को डंपिंग जोन में जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक पंकज राजपूत समेत पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...