देहरादून, नवम्बर 19 -- रुड़की। बुधवार को गंगनहर से एक शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मोनू जलवीर ने पुलिस की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि नेहरू स्टेडियम को जाने वाले पुल के पास गंगनहर से शव को निकाला गया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इसके प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...