रुडकी, सितम्बर 20 -- रुड़की के रामपुर चुंगी के पास एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। इस हादसे में कम से कम 10-12 लोग घायल हो गए। घायलों के परिजनों ने ऑटो चालक पर लापरवाही से वाहन चालाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। रुड़की निवासी प्रशांत राठी और दिलशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात अगस्त को उनके परिजन ऑटो में सवार होकर भगवानपुर से रुड़की जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाया। कहने पर भी रफ्तार कम नहीं की। ऐसे में रामपुर चुंगी के पास ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसमें विशाल राठी और आसमीन सहित कई लोग घायल हो गए। इसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...