देहरादून, दिसम्बर 8 -- रुड़की। पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक कर रहे रुड़की के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रुड़की के संजय गांधी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय नयन सैनी विश्वविद्यालय में बीटेक कर रहा था। वह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ही रहता था। आज सुबह जब हॉस्टल में साथ के छात्र उसे नाश्ते के लिए बुलाने गए तो वह मृत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या की है। छात्र परिवार का इकलौता बेटा था व उसकी एक छोटी बहन है। छात्र के शव को पंतनगर से रुड़की लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...