रुडकी, अगस्त 12 -- शहर में तीन प्रवेशद्वार बनाए जाएंगे। मंगलवार को नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्तरूप से प्रस्तावित प्रवेशद्वार वाले स्थानों का निरीक्षण किया। शहर में प्रवेश के लिए रामपुर चुंगी, हरिद्वार रोड और दिल्ली रोड पर द्वार बनाए जाने हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, वरिष्ठ कर निर्धारण और राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के ईई विपुल सैनी आदि ने प्रस्तावित प्रवेशद्वार वाले स्थानों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि शहर में तीन प्रवेश द्वार प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह प्रवेशद्वार बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...