रुडकी, अगस्त 13 -- यूएसए स्टंट स्केटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के कनिष्क कुमार ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बुधवार को रुड़की पहुंचने पर कनिष्क कुमार का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वार्ड नंबर 14 प्रीत विहार के पार्षद अनुराग त्यागी ने बताया कि कनिष्क कुमार ने रुड़की के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कनिष्क कुमार रुड़की के प्रीत विहार में रहते हैं। जिन्होंने अमेरिका की धरती पर भारतीय तिरंगा गर्व से लहराया है। पार्षद ने बताया कि स्केटिंग की दुनिया में भारत का परचम लहराने वाले कनिष्क कुमार को दिल से बधाई देते हैं। ऐसे युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उम्मीद है कि सरकार और खेल संस्थाएं भी ऐसे टैलेंट को आगे बढ़ाने में पूरा साथ देंगी। डॉ. नवनीत शर्मा सहि...