रुडकी, जुलाई 30 -- रुड़की ब्लॉक में लंबे इंतजार के बाद बीडीसी बैठक 20 अगस्त को होगी। इसके लिए एजेंडा जारी कर दिया गया है। जिले के कई ब्लॉकों में बोर्ड बैठक हो चुकी है, लेकिन लंबे समय से रुड़की ब्लॉक में बोर्ड बैठक नहीं हो पा रही थी। इससे पहले बोर्ड बैठक की तिथि दो बार तय हो चुकी है, लेकिन अंत में आकर बोर्ड बैठक किन्हीं कारणों से निरस्त हो गई। इससे देहात क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि लगातार ब्लॉक में आकर बोर्ड बैठक को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि ग्रामीण बार-बार उनपर विकास कार्य नहीं होने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...