रुडकी, नवम्बर 17 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पाडली गुर्जर से लापता दो किशोरी बहनों को सोमवार को नानका मदरसा छुटमलपुर सहारनपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि रविवार को पाडली गुर्जर निवासी एक महिला ने गंगनहर कोतवाली में अपनी दो नाबालिग बेटियों के अपहरण से संबंधित मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों किशोरियों को सुरक्षित लाने वाली टीम में उप निरीक्षक नवीन कुमार और कांस्टेबल पूजा रावत शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...