रुडकी, जून 18 -- सिविल अस्पताल रुड़की को नया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा को बनाया गया है। उन्होंने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अपर निदेशक डॉ. संजय कंसल का स्थानांतरण देहरादून हो गया है। हालांकि अस्पताल के सीएमएस रहे डॉ. संजय कंसल चिकित्सा अवकाश पर है। अस्पताल के नए सीएमएस डॉ. एके मिश्रा इससे पूर्व भी सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रह चुके हैं। सीएमएस का चार्ज संभालने के संबंध में उन्होंने निदेशालय को पत्र भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...