रांची, नवम्बर 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण का शुभारंभ 26 नवंबर से किया जाएगा। रुडसेट संस्थान के जगदीश चन्द्र महतो ने कहा है कि इच्छुक बेरोजगार महिलाएं, जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है, और वे प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार कर आजीविका बढ़ाना चाहते हैं, वे संस्थान कार्यालय में संपर्क कर अपना नामांकन करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतःनिःशुल्क होगा। नामांकन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, महिला समूह कोड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि की छाया प्रति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...