मऊ, सितम्बर 24 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में दुर्गापूजा और रामलीला को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को पुलिस टीम और पैरामिलेट्री फोर्स ने नगर का रुट मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील किया। पर्व पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में नगर के खरिहानी मार्ग से होते हुए खाकी बाबा कुटी, युशुफाबाद, जमीन बुढ़ान, तकिया तिराहा, बाजार चौक, रोडवेज, वलिनगर, टैक्सी स्टैंड आदि स्थानों पर रुट मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। रुट मार्च में अपराध निरिक्षक महेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक राकेश सिंह, कफील खान, अंजली पाण्डेय आदि अनेकों पुलिस कर्मी और काफी संख्या में पैरामिलेट्री फोर्स शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...