चंदौली, फरवरी 13 -- पड़ाव। प्रयागराज से कुम्भ श्रद्धालुओं के वापसी को लेकर वाराणसी में दबाव बढ़ गया है। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुधवार की सुबह 10 बजे पड़ाव चौराहे पर बाइक को दोड़कर अन्य वाहनों पर रोक लगा दी गई। इससे चौराहे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। वही सवारी वाहनों की आवाजाही बंद होने मालवीय पुल से पैदल की दर्जनों यात्री चौराहे पर पहुंचे। इस क्रम में घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...