हाजीपुर, नवम्बर 15 -- चुनाव परिणाम की झलकियां महुआ। चुनाव की रुझान आने के लिए शुक्रवार को लोग सुबह से ही टेलीविजन के पास बैठकर टकटकी लगाए हुए थे। वे लोग सारे चैनलों को छोड़ सिर्फ न्यूज़ चैनल पर जमे थे। इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं थी। महुआ के सारे दुकानों में एक ही चर्चा चुनाव परिणाम की चल रही थी। वही इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर तो टीवी से लोग मतगणना की रुझान ले रहे थे। आने जाने वाले राहगीर भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर पहुंचकर एक नजर टीवी पर लगा रहे थे। आगे कौन चल रहा है जी महुआ। महुआ बाजार के विभिन्न दुकानों और खासकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर शुक्रवार को टीवी चल रहे थे। जिस पर न्यूज़ चैनल से चुनावी खबर दी जा रही थी। हर व्यक्ति चुनाव की खबर को लेने से नहीं चुक रहा था। कोई मोबाइल से जानकारी ले रहा था तो कोई टीवी के पास पहुंचकर मत गणना रुझान को जानने की ...