बदायूं, जून 23 -- बिसौली। नगर के माधव कृष्णा फार्म हाउस पर पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती के तत्वावधान में कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सोनीपत हरियाणा से पधारे राजीव वार्ष्णेय ने बेहतर कॅरियर चुनाव के बारे में जानकारी दी। राजीव वार्ष्णेय ने छात्रों व अभिभावकों की जिज्ञासाओं का उत्तर देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अशर्फी देवी सरस्वती शिशु मंदिर बिसौली के प्रधानाचार्य ने कहा कि रुचि और क्षमता के अनुसार कॅरियर का चुनाव करना चाहिए। फार्म हाउस के स्वामी धूम सिंह यादव एवं पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती ब्रज प्रदेश के प्रांतीय टोली सदस्य में सोमवीर का विशेष सहयोग रहा। जिला संयोजक सुमित गोयल, नगर संयोजक प्रशांत गर्ग, सह संयोजक प्रवीन अग्रवाल नादान, साहू सावेंद्र, शिवम शंखधार, चितरंजन गुप्ता, मोहित वार्ष्णेय, महेंद्र प्रताप...