अलीगढ़, नवम्बर 28 -- रुचि की पहचान से मिलता है सही करियर खैर, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय खैर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संजीव वार्ष्णेय तथा एएमयू सेवायोजन विभाग के उपप्रमुख सिद्धार्थ मित्तल ने किया। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सही करियर चयन के लिए अपनी रुचि, व्यक्तित्व और कौशल को समझना सबसे आवश्यक है। उन्होंने उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने वाले कोर्सेज की भी विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. संजीव वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही अपने करियर लक्ष्य निर्धारित कर लेने चाहिए, ताकि भविष्य ...