संभल, अक्टूबर 13 -- बहजोई। संभल कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव में रविवार की रात हरियाणवी संगीत का जादू छा गया। प्रसिद्ध हरियाणवी गायिका रुचिका जांगिड़ के लाइव कार्यक्रम ने माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया। उनके लोकप्रिय गीतों पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे। मंच से लेकर पंडाल तक हर तरफ तालियों और हूटिंग की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने संगीत और मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुराग अग्रवाल समेत डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके बाद हरियाणवी सिंगर रूचिका जांगीड़ ने दर्शकों को कई गाने सुनाए, जिस पर दर्शक थिरकते नजर आए। उन्होंने सबसे पहले अपने सुपरहिट गाने मेरा बलमा बड़ा सय...